Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Truck catches fire on Yamuna Express way
आगरालीक्स…. यमुना एक्सप्रेसवे पर दौड रहा ट्रक आग का गोला बन गया। आगरा से नोएडा जा रहे ट्रक में मथुरा के पास आग लग गई। ट्रक में केबल होने पर देखते ही देखते आग बेकाबू होती चली गई और कुछ ही देर में ट्रक जलकर खाक हो गया। इससे काफी देर तक यमुना एक्सप्रेस वे का यातायात बाधित रहा। हादसे में ट्रक चालक बाल बाल बच गया।