Female tourist molested by photographer in Tajmahal
आगरालीक्स…. ताजमहल का दीदार करने आ रहे पर्यटकों को शिकार बनाया जा रहा है। बुधवार को ताजमहल देखने आई महिला पर्यटक का फोटो लेने के लिए फोटोग्रापफर उनके पीछे पड गया। उन्होंने कई बार मना किया, इसके बाद भी वह नहीं माना, जब महिला पर्यटक फोटो कराने के लिए तैयार हो गई तो पोज देने के लिए उनका हाथ पकड लिया। इसके बाद अश्लील हरकत करने लगा, इस पर महिला पर्यटक ने शोर मचा दिया। सीआईएसएफ के जवानों ने ताजगंज निवासी फोटोग्रापफर फिरोज को धर दबोचा। इस मामले में महिला पर्यटक द्वारा शिकायत दर्ज न कराने पर फोटोग्राफर को थाने से छोड दिया गया।