Truck loaded with 1800 kg tomatoes overturned on the road, police had to keep guard throughout the night..#upnews
आगरालीक्स…80 से 100 रुपये किलो में बिक रहे टमाटरों से भरा ट्रक सड़क पर पलट गया. 1800 किलो टमाटर सड़क पर बिखर गए. पुलिस को रातभर देनी पड़ी पहरेदारी..
यूपी के झांसी जिले टमाटरों से लदा ट्रक पलटने का मामला सामने आया है. हाइवे पर तेज रफ्तार एक ट्रक रात के समय अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में 1800 किलो टमाटर लदे थे जो कि ट्रक के पलटते ही करीब 50 मीटर के दायरे में बिखर गए.
बाजार में 80 से 100 रुपये किलो में बिक रहे टमाटरों की लूट न हो इसके लिए सूचना पर समय पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने सुबह तक टमाटरों की पहरेदारी की. गांव के लोग भी पहुंच गए लेकिन ट्रक के पास पुलिस को देखकर वे वहां नहीं गए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस संबंध में पुलिस का कहना था कि सड़क पर फैले टमाटरों और पलटे ट्रक के कारण कोई एक्सीडेंट न हो इसके लिए पुलिस फोर्स तैनात किया गया था. सुबह ट्रक को सड़क से हटा दिया गया और टमाटर भी सुरक्षित हैं.