आगरालीक्स ..आगरा में निर्माणाधीन मकान के लिए खोदे गए टॉयलेट के गडढे में पांच और चार साल के दो बच्चे गिरे, मौत.
आगरा के यमुना पार के इस्लामनगर में अल्लाह मिहिर अपना मकान बनवा रहे हैं, मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। मकान के लिए शौचालय के गडढे खोदे गए, इन गडढो में बारिश के चलते पानी भर गया था।
चार और पांच साल के बच्चे की मौत
रविवार को निर्माणाधीन मकान के पास नसीर की पांच साल की बेटी इलमा और सलीम का चार साल का बेटा मोंटी खेलते हुए पहुंच गए। यहां शौचालय के लिए बने गडढे खुले हुए थे और उनमें पानी भरा हुआ था, दोनों बच्चे गडढे में गिर गए। परिजनों को बच्चे दिखाई नहीं दिए तो वे शौचायल के पास पहुंचे। मगर, तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी, पुलिस जांच में जुटी हुई है।