उधर, शनिवार 11 . 45 बजे 11.45 बजे भूकंप के दो झटके महसूस किए गए. करीब आठ मिनट तक भूकम्प के झटके से आगरा और अलीगढ थर्रा गया. एसएन मेडिकल कॉलेज में भूकम्प के झटके से सात मंजिला बिल्डिंग हिल गई, तेज आवाज के साथ सातवीं मंजिल का छज्जा गिरने से भगदड़ मच गई. दो गाड़ी क्षतिग्रत होइ गई.मदिया कटरा स्थित पुष्पाजलि टावर एक्सटेंशन में तीसरी मंजिल पर रह रही 68 साल की चन्द्रावती की भूकंप की दहशत से मौत हो गई. रिएक्टर स्केल पर आगरा में भूकंप की तीव्रता 5.1 आकी गआइ है. 72 घंटे के लिए एलर्ट किया गया है.
नाइ की मंडी. सिकंदरा में कई मकानो में दरार आ गई. अलीगढ एडिटर चमन शर्मा के अनुसार इंडस्ट्रियल एस्टेट d 57 में विधायक जफ़र आलम की ताले की फैक्ट्री में दरार पड़ गई.
पूरे उत्तर भारत एवं अासपास के राज्यों में आधे घंटे के अंतराल में दो बार भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। पहला झटका सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट से लेकर 11 बजकर 50 मिनट तक कई चरणों में आया और दूसरा झटका 12 बजकर 17 मिनट से 12 बजकर 21 मिनट तक महसूस किया गया। भारत में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 मापी गई जबकि नेपाल में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 मापी गई। उधर, पटना में इसी दौरान गरज के साथ बारिश भी शुरू हो गई। इस पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम देशभर व पड़ोसी देश नेपाल से सूचनाएं प्राप्त करने और प्रभावितों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
Leave a comment