आगरालीक्स…आगरा में दो शिक्षामित्रों की मौत. परिजन बोले-चुनावी ड्यूटी से लौटने के बाद से थे बीमार. नहीं मिला उपचार….पढ़ें पूरी खबर
आगरा में बीमारी और इलाज के अभाव में लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है. इसी क्रम में सोमवार को आगरा के दो शिक्षामित्रों को भी इलाज के अभाव में अपनी जान गंवानी पड़ गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा के खंदौली ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय रामनगर में 42 वर्षीय हेमेंद्र उपाध्याय शिक्षामित्र थे. परिजनों का कहना है कि 15 अप्रैल को चुनावी ड्यूटी से वापस आने के बाद से ही हेमेंद्र की तबियत खराब चल रही थी. उन्हें कई अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन जगह न मिल पाने के कारण सोमवार को उनकी मौत हो गई. इधर अकोला ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय भवनपुरा में कार्यरत शिक्षामित्र 45 वर्षीय प्रदीप कटारा की भी इलाज के दौरान मौत की सूचना मिली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदीप कटारा भी 15 अप्रैल को चुनावी ड्यूटी के बाद से बीमार चल रहे थे. उन्हें नामनेर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन यहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस संबंध में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह छौंकर का आरोप है कि चुनावी ड्यूटी के दौरान कोविड से सुरक्षा को लेकर कोई ठीक से उपाय नहीं किए गए थे. उन्होंने दोनों ही शिक्षामित्रों की मौत पर उनके परिजनों को सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है.