UGC : 1800 books in 12 Language for graduate course for 2025 session
नईदिल्लीलीक्स… यूजीसी का ऐलान, जून 2025 तक स्नातक की 1800 पुस्तकें 12 भाषाओं में मिलेंगी। ( UGC : 1800 books in 12 Language for graduate course for 2025 session)
यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार का कहना है कि शैक्षिणक सत्र 2025 में स्नातक के छात्र भी भारतीय भाषाओं में पढ़ाई करेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कला, विज्ञान और वाणिज्य की 1800 पाठयपुस्तकें तैयार करने का लक्ष्य रखा है ये पुस्तकें 12 भाषाओं में होगी।
13 नोडल विश्वविद्यालयों की मदद
12 भाषाओं में 1800 पुस्तकें तैयार करने के लिए 13 नोडल विश्वविद्यालयों की मदद ली जा रही है। पहले चरण में कला, विज्ञान और वाणिज्य की किताबें तैयार की जाएंगी, इसके लिए एसओपी भी बनाई गई है।