Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
Ultratech & Shri Cement Western UP Supplier murdered in Aligarh #aligarhnews
आगरालीक्स….(2 मिनट में पूरी खबर).. बदमाशों का दुस्साहस…, कारोबारी संदीप गुप्ता पुलिस और निजी सुरक्षा के बीच फारच्युनर से जा रहे थे। बगल में कार रुकी और गोली मारकर पश्चमी यूपी के अल्ट्राटेक व श्री सीमेंट के सप्लायर संदीप गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
अलीगढ़ के कावेरी एन्क्लेव, महाजन होटल के सामने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अल्ट्राटेक और श्री सीमेंट के सप्लार संदीप गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते थे, उनके साथ उनकी पत्नी, बेटी और कारोबार में उनकी मदद कर रहा बेटा यश के साथ ही अन्य परिजन भी रहते थे। आवास में ही उनका आफिस भी था, सोमवार रात 8. 45 बजे संदीप गुप्ता अल्ट्राटेक कंपनी के अधिकारी निगम के साथ फारच्यूनर गाड़ी से उन्हें उनके घर छोड़ने के लिए निकले थे, ड्राइवर गाड़ी चला रहा था। उनके साथ पुलिस और निजी सुरक्षा कर्मी स्कार्पियों में चल रहे थे। गांधी आई तिराहा मोड पर पान की दुकान पर गाड़ी रुकवाई और ड्राइवर को पान लेने के लिए भेजा। उनकी सुरक्षा में चल रही स्कार्पियो थोड़ी आगे निकल गई। इसी बीच नीले रंग की बोलेनों उनकी कार के पास आकर रुकी, कार में से उतरे हमलावरों ने संदीप गुप्ता पर शीशे से सटाकर एक के बाद एक तीन गोली चलाई। उन्हें ट्रामा सेंटर ले गए, जहां उनकी मौत हो गई।
मूल रूप से अलीगंज, एटा के रहने वाले थे संदीप गुप्ता
संदीप गुप्ता मूल रूप से अलीगंज एटा के रहने वाले थे। उनकी अलीगंज में साड़ी संसार के नाम से दुकान है, संदीप चार भाई हैं,संदीप दूसरे नंबर के थे। उन्होंने 20 साल पहले ट्रांसपोर्ट का काम शुरू किया, इसके बाद क्लिंकर और सीमेंट की सप्लाई करने लगे। अलीगढ़ उनके व्यापार का बेस था और कई राज्यों में वे सीमेंट की सप्लाई करते थे। इसके साथ ही रीयल एस्टेट, बालू खान, बिल्डिंग निर्माण का कार्य वे कर रहे थे।
हत्या के पीछे व्यापारिक और राजनीति साजिश
हत्या के कारण का अभी पता नहीं चला है लेकिन इसके पीछे व्यापारिक प्रतिद्वंद्वता और राजनैतिक साजिश बताई जा रही है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।