Uncontrollable situation in Firozabad, so far 67 deaths due to fever#agranews
आगरालीक्स…(2 September 2021 Agra News) फिरोजाबाद में मौत बनकर फैल रहा बुखार. अनकंट्रोल हो रही सिचुएशन. अब तक 67 लोगों की वायरल और डेंगू से मौत. इनमे ज्यादातर बच्चे
67 की मौत में ज्यादातर बच्चे
फिरोजाबाद में दिन प्रतिदिन बुखार के कारण सिचुएशन अनकंट्रोल होती जा रही है. जिले में डेंगू और वायरल अब तेजी से मौत् बनकर फैल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 67 लोगों की बुखार से मौत् हो चुकी है, इनमें से अधिकतर बच्चे हैं. बच्चों की मौत् अधिक होने पर शासन और प्रशासन सख्त हैं. जिले की सीएमओ को शासन के निर्देश पर हटा दिया गया है और उनके स्थान पर डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी को फिरोजाबाद का नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है. डॉ. दिनेश हापुड़ में एसीएमओ के पद पर थे.
डीएम ने किया दौरा, एडवायजरी जारी की
डीएम फिरोजाबाद द्वारा आज डेंगू/वायरल बुखार की रोकथाम के उद्देश्य से झलकारी नगर, बजरंग नगर में NYK की टीम के साथ सफाई व्यवस्था को देखा,घरों से जमा पानी निकलवाया, लोगों को जागरूक किया गया. डीएम चंद्र विजय सिंह ने WHO की टीम के हवाले से बताया है कि यहां हेमोरेजिक डेंगू है, जो काफी खतरनाक है. ऐसे मामलों में प्लेटलेट्स अचानक से घट जाती हैं. ऐसे में लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने लाउडस्पीकर से लोगों को बुखार के प्रति जागरूक किया और एक जगह पानी ज्यादा देर तक इकट्ठा न करने को कहा.