University Model School, Agra : Rishabh dies due to head injury reveals in PM report, FIR lodged in Agra
आगरालीक्स….. आगरा के यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल के छात्र की हॉस्टल से गिरकर मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण आया सामने, मुकदमा दर्ज। ( University Model School)
आगरा के आंबेडकर विवि के खंदारी परिसर में संचालित यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल, सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है। स्कूल के 12 वीं के गांधी नगर निवासी छात्र ऋ़षभ का बुधवार को मैथ का प्रैक्टिकल था, परिजन ऋ़षभ को 9.50 बजे स्कूल के गेट पर छोड़कर गए, सुबह 10.45 बजे विवि के खंदारी परिसर में आईएएस, पीसीएसई के लिए संचालित प्रशिक्षण केंद्र के हॉस्टल में ऋ़षभ का शव मिला। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले, ऋ़षभ दीवार फांदकर हॉस्टल में जाता दिखाई दिया लेकिन छत से गिरता दिखाई नहीं दिया। ( CBSE School Agra )
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण आया सामने
सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऋ़षभ की मौत का कारण हेड इंजरी आया है। सिर में किसी तरह से चोट लगी, इससे ऋ़षभ की मौत हो गई। पुलिस जांच में इस बिंदू को शामिल कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
मुकदमा हुआ दर्ज
इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
ऋषभ सीसीटीवी में हॉस्टल में जाते हुए दिखाई दिया
सीसीटीवी में 9.45 बजे ऋषभ को उसके पिता ने स्कूल के गेट पर छोड़ा।
9.57 बजे स्कूल प्रशासन के अनुसार, ऋषभ स्कूल के गेट में अंदर न आकर बायीं दिशा में अतिथि ग्रह की ओर सड़क पर चला गया
आईएएस पीसीएस प्रशिक्षण केंद्र के हॉस्टल का गेट खंदारी स्थित सर्विस रोड से है लेकिन ऋषभ गेट से हॉस्टल में नहीं गया
सीसीटीवी में 10.07 बजे ऋषभ ,खंदारी कैंपस की ओर से दीवार फांदकर हॉस्टल में जाता दिखाई दे रहा है
10.08 बजे वह ऋषभ कोचिंग सेंटर के पीछे पानी की टंकी से पानी पीते नजर आया, दो बार पानी पीया
10.45 बजे हॉस्टल परिसर में ऋषभ पड़ा मिला
ऋषभ का बैग तीसरी मंजिल से मिला
बैग में एक नोटबुक में काले पेन से लिखा था छात्र की नोटबुक पर ब्लैक पेन से लिखा है सॉरी रियली एम आई एन कावर्ड