आगरालीक्स….90 प्रतिशत फेल हुए छात्र…प्रोन्नत करने की मांग पर किया विवि का घेराव. विधि छात्रों ने विवि परिसर में नारेबाजी और हंगामा किया.
अलीगढ़ और मथुरा के छात्र भी पहुंचे
अनुत्तीण छात्रों को प्रोन्नत करने की मांग को लेकर विधि छात्रों ने आज डॉ. भीमराव आम्बेडकर यूनिविर्सटी का घेराव किया. छात्रों का कहना था कि बीएएलएलबी और एलएएलबी की अंतिम वर्ष के 90 फीसदी छात्र इस कारण फेल हुए हैं क्योंकि अंतिम वर्ष की परीक्षा का प्रारूम बहुविकल्पीय था. प्रदर्शन करने वाले छात्र आगरा के अलावा अलीगढ़ और मथुरा से भी यहां पहुंचे. इससे पहले छात्र अलीगढ़ में भी इसी मांग को लेकर हंगामा कर चुके हैं.
बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र बदलने की मांग
सोमवार को सभी छात्र विवि पहुंचे. सभी के हाथों में नारे लिखी तख्तियां थीं. इन पर शर्म करो, अन्याय हम बर्दाश्त नहीं करेंगे जैसे नारे लिखे थे. छात्रों की मांग थी कि बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र बदले जाएं और अनुत्तीण छात्रों को प्रोन्नत किया जाए. इस दौरान उन्होंने गेट पर जमकर नारेबाजी भी की.
इधर बहुविकल्पीय प्रश्नपत्र का विरोध डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने भी किया है.