आगरालीक्स…आगरा में दिल दहला देने वाले मां बेटी हत्याकांड का हत्यारोपी बीएससी का छात्र पुलिस मुठभेड में पकडा गया, पुलिस ने 24 घंटे में पकडा हत्यारोपी छात्र।
आगरा के बाह के जरार में रविवार देर रात 11 वीं की छात्रा कामिनी, उसकी मां शारदा देवी की चाकुओं से ताबडतोड प्रहार किया। उन्हें बचाने के लिए शारदा देवी के बेटे राहुल की पत्नी रेखा उन्हें बचाने आई तो उस पर भी प्रहार किया। कामिनी और शारदा देवी की मौत हो गई।
पुलिस मुठभेड में पकडा गया हत्यारोपी गोविंद
इस मामले में बाह निवासी गोविंद पुत्र रामनरेश ने हत्या की थी, गोविंद एसआरकेपी डिग्री कालेज, बाह में बीएससी अंतिम वर्ष का छात्र है। वह कामिनी से एकतरफा प्यार करता था। पुलिस ने बाह के बटेश्वर में मुठभेड में हत्यारोपी गोविंद को पकड लिया, उसके पैर में गोली लगी है।
कामिनी पर किए थे ताबडतोड प्रहार
पुलिस जांच में सामने आया था कि गोविंद ने पहले शारदा पर चाकुओं से प्रहार किया। इसके बाद कामिनी की गर्दन और बाजू पर प्रहार किया। लहूलुहान कामिनी दरवाजे की तरफ भागी और घर से 20 कदम की दूरी पर गिर गई। चीख पुकार सुनकर भाभी राखी आ गई, उन पर भी प्रहार किया। हत्या करने के बाद आरोपी गोविंद छत से खाली प्लाट में कूदकर भाग गया।