आगरालीक्स ….आगरा में आज 15 केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा। 500 मीटर के दायरे में फोटो स्टेट की दुकानें रहेंगी बंद। एक घंटे पहले केंद्र पर परीक्षार्थियों को पहुंचना होगा।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा नौ जून को उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) आयोजित की जा रही है। प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. एससी उपाध्याय ने बताया कि केंद्र पर परीक्षा से एक घंटे पहले पहुंचना अहोगा। पहली पाली सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक होगी, आठ बजे तक परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचना होगा। दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र की दो कापी के साथ-साथ अपना एक आईडी प्रूफ और एक फोटो लाना अनिवार्य होगा।
फोटो वही होना चाहिए, जो आवेदन करने समय लगाया गया हो। परीक्षा के लिए जिले में 15 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 7457 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 30 पर्यवेक्षक, 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और आठ केंद्र प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं। पर्यवेक्षक, केंद्र प्रभारी, केंद्र प्रतिनिधि, पर्यवेक्षक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट ही अपने साथ फोन रख सकेंगे। बीएड प्रवेश परीक्षा में बायोमेट्रिक उपस्थिति की जाएगी। मोबाइल प्रतिबंधित है। परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की परिधि में फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि मथुरा में परीक्षा के चार केंद्र बनाए हैं। इसमें लगभग दो हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।100 -100 अंक के दो प्रश्न पत्र, काला पेन ले जा सकेंगे