प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण संजीव शरण ने गुरुवार को सपफारी रिजॉर्ट में फेस्टिवल की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मीडिया को बताया कि बर्ड पफेस्टिवल में स्कूली बच्चों को वन्यजीवों को जानने और उनके प्रति संवेदना प्रकट करने का भी मौका मिलेगा।
25 विदेशी पक्षी वैज्ञानिक होंगे शामिल
फेस्टिवल में अमेरिका, ब्रिटेन सहित विभिन्न देशों के 25 पक्षी वैज्ञानी शामिल होंगे। देश भर से भी पक्षी विशेषज्ञ पफेस्टिवल में शामिल होंगे।