देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाना है, इसके लिए आगरा को भी चुना गया है। पहले चरण में 20 शहर चुने जाएंगे, इन्हें चुनने के लिए आॅनलाइन वोटिंग कराई जा रही है। जिस शहर को ज्यादा वोट मिलेंगे, उसे टॉप 20 में शामिल किया जाएगा। आगरा में धीमी शुरूआत के बाद नगर निगम, जिला प्रशासन, स्कूल और संगठनों के साथ मीडिया की सहभागिता से लोग वोट डालने के लिए आगे आ रहे हैं। गुरुवार रात तक 1 6 लाख वोट डाले जा चुके हैं और अभी चार दिन वोट डाले जा सकते हैं।
शहर में जगह जगह वोटिंग
स्मार्ट सिटी के लिए वोट डालने को शहर में जगह जगह वोटिंग की जा रही है। अशोक कॉसमॉस मॉल में वार जोन बनाया गया है, यहां 100 कंप्यूटर पर वोट डाले जा रहे हैं। इसी तरह स्कूल कॉलेजों के साथ बाजारों में भी वोटिंग कराई जा रही है।