Monday , 23 December 2024
Home एजुकेशन UP Board: 10 subjects will have to be studied in class 10th, grading system will be implemented; many changes are going to happen
एजुकेशनटॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्सयूपी न्यूज

UP Board: 10 subjects will have to be studied in class 10th, grading system will be implemented; many changes are going to happen

आगरालीक्स… यूपी बोर्ड हाईस्कूल में पढ़ाई का तरीका बदलेगा। 10वीं में 10 विषय पढ़ाने की तैयारी। बोर्ड ने 29 जून तक सुझाव मांगे।

बदलावों का खाका बोर्ड की वेबसाइड पर अपलोड

बोर्ड ने कई बदलावों का खाका तैयार किया गया है, जोकि बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। बोर्ड ने इसके संबंध में सुझाव मांगे हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ई मेल upmspncf2023@gmail.com पर 29 जून तक सुझाव मांगा है।

कक्षा नौ और 10 के पाठ्यचर्या में संशोधन

नई शिक्षा नीति 2020 के क्रम में भारत सरकार द्वारा जारी नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (एनसीएफ)- 2023 के अंतर्गत हाईस्कूल (कक्षा नौ और 10) की पाठ्यचर्या में संशोधन किया गया है। अभी हाईस्कूल में छह विषय अनिवार्य रूप से पढ़ाए जा रहे हैं। अब उसकी जगह 10 विषय कर दिए जाएंगे। सभी को तीन भाषाएं पढ़नी होंगी।

गणित सभी के लिए होगी अनिवार्य

इसमें हिंदी तो सबको पढ़नी होगी। इसके अलावा संस्कृत, अंग्रेजी या देश की 17 भाषाओं में किसी एक को ले सकते हैं। चौथा विषय गणित सभी के लिए अनिवार्य होगा। ऐसे ही विज्ञान, सामाजिक विज्ञान भी अनिवार्य होगा।

अंतर विषयक में यह सब्जेक्ट होंगे

अंतर विषयक में गृह विज्ञान, मानव विज्ञान, वाणिज्य, एनसीसी, कंप्यूटर, कृषि, पर्यावरण में से किसी एक विषय को ले सकते हैं। आठवां विषय कला शिक्षा क्षेत्र में से चित्रकला, रंजन कला, संगीत गायन, वादन में से कोई एक लेना होगा। शारीरिक शिक्षा के अंतर्गत नैतिक, योग, खेल आदि में से भी एक विषय लेना होगा। 10वें विषय के रूप में व्यावसायिक शिक्षा पढ़नी होगी, जिसमें 26 विषय हैं।

नौवीं और 10वीं में अलग-अलग विषय नौवीं और 10वीं में अलग-अलग विषय पढ़ने होंगे। इसके लागू होने के साथ ही विज्ञान वर्ग, कला वर्ग, कामर्स और व्यवसायिक वर्ग का प्रारूप खत्म हो जाएगा। हर बच्चे को दो वर्ष में व्यवसायिक के दो विषय पढ़ने होंगे। इससे वह बाद में स्वरोजगार भी शुरू कर सकते हैं।

Related Articles

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Agra Badminton Premier League starts today, its season-12 T-shirt launched at Sports Buzz Academy

आगरालीक्स… आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग आज से, स्पोर्ट्स बज अकादमी में इसके...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : What kind of science is experimental physics? A big discussion was held on this at Hindustan College of Science and Technology, Agra

आगरालीक्स…प्रायोगिक भौतिकी किस प्रकार का विज्ञान है ? हिन्दुस्तान कॉलेज में एक...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Four matches were played on the second day of the All India Under-19 Prize Money Hockey Tournament in Agra

आगरालीक्स…ऑल इंडिया अंडर-19 प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन चार मुकाबले खेले...

एजुकेशन

Agra News: Students of 1999 batch meet after 25 years in St. George’s College, Agra

आगरालीक्स…आगरा के सेंट जॉर्जेज कॉलेज में 25 साल बाद मिले 1999 बैच...