आगरालीक्स.. आगरा के यूपी बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के छात्रों का रिजल्ट 27 जून को घोषित किया जाएगा, 40 टॉपर्स सम्मानित किए जाएंगे।
आगरा में 10 वीं और 12 वीं की यूपी बोर्ड की परीक्षा में 119814 छात्र शामिल हुए। इसमें से हाईस्कूल में 62865 और इंटर की परीक्षा में 56949 छात्र शामिल हुए। 12 हजार छात्रों ने परीक्षा छोड दी थी। इन छात्रों का रिजल्ट 27 जून को घोषित किया जाएगा। इस बार हाईस्कूल के 20 और इंटर के 20 टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा।
मंडल से हैं तीन लाख 43 हजार परीक्षार्थी
मंडल में पंजीकृत करीब तीन लाख 43 हजार परीक्षार्थियों में से करीब 36 हजार ने, जबकि जिले में पंजीकृत 119814 परीक्षार्थियों में करीब 12 हजार ने परीक्षा छोड़ दी थी।
आगरा में यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र
परीक्षार्थी हाईस्कूल 62865
परीक्षार्थी इंटर 56949
कुल परीक्षार्थी 119814