आगरालीक्स…(18 July 2021 Agra News) आगरा के एक लाख 21 हजार स्टूडेंट्स का इंतजार होने वाला है खत्म. इस दिन आ रहा है यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट
25 जुलाई से पहले रिजल्ट
लंबे समय से यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हाईस्कूल व इंटर मीडिएट स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. दरअसल रिजल्ट का इंतजार कर रहे आगरा के करीब एक लाख 21 हजार स्टूडेंट्स का रिजल्ट इसी सप्ताह यानी 25 जुलाई से पहले आ सकता है. संभावना जताई जा रही है कि सबसे पहले हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित किया जाएगा, उसके बाद इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. बोर्ड के अधिकारी के अनुसार सरकार ने 25 जुलाई तक परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए हैं.
आगरा के इतने स्टूडेंट्स होंगे पास
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण यूपी बोर्ड 2021 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद कर दी गई हैं. बात आगरा की करें तो आगरा में इस बार हाईस्कूल के 65 हजार स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड थे, जबकि इंटर के लिए 56 हजार से अधिक बच्चे एग्जाम देने वाले थे लेकिन अब इन सभी बच्चों को पास किया जाएगा.
उलझन में है स्टूडेंट्स
यूपी बोर्ड 12वीं के स्टूडेंट सागर इस समय बड़ी उलझन में है. वह अच्छे कॉलेज में एडमिशन चाहते हैं लेकिन अगर अंक कम रह गए तो उनका ये सपना टूट सकता है. ये परेशानी केवल अकेले सागर की ही नहीं बल्कि हजारों स्टूडेंट्स की हैं जो कि बिना 12वीं की परीक्षा दिए रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स अच्छे स्कूल में एडमिशन चाहते हैं लेकिन इसके लिए अंक भी अच्छे चाहिए. पर क्या करें क्योंकि इस बार रिजल्ट उनकी मेहनत के अनुसार नहीं बल्कि बोर्ड के फार्मूले के आधार पर जो आएगा.