UP Board Result 2022: Result will come on student’s email id…know the latest update
आगरालीक्स…यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट ई—मेल पर भेजने की चल रही तैयारी. मूल्यांकन कार्य पूरा. जानिए पूरा अपडेट #upboardresult2022 #upboard #upmsp #result2022
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है. जल्द से जल्द रिजल्ट तैयार करके परिणामें की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. इसी बीच रिजल्ट से जुड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड की ओर से इस बार स्टूडेंट्स के रिजल्ट को सीधे उनके ईमेल पर साझा किए जाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए बोर्ड की ओर से सभी जनपदों में कक्षा 10 और कक्षा 12 के 47 लाख से अधिक छात्र—छात्राओं की ईमेल आईडी बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही है.
बता दें कि स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने के लिए साइबर कैफे जाना पड़ता है साथ्ज्ञ ही कई बार अत्यधिक यूजर्स के एक साथ यूपी बोर्ड रिजल्ट पोर्टल पर विजिट करने से वेबसाइट हैंग होने की समस्या भी रहती है जिसके कारण बोर्ड द्वारा इस बार सीधे छात्रों की मेल पर रिजल्ट भेजने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा वेबसाइट पर भी रिजल्ट जारी होगा.
स्कूलों को उनके पंजीकृत छात्रों की ईमेल आईडी बनाने और इसे यूपीएमएसपी की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. अगर ऐसा होता है तो यूपी बोर्ड छात्रों के लिए यह एक अच्छी खबर होगी. हालांकि रिजल्ट कब घोषित होगा इस संबंध में फिलहाल यूपी बोर्ड की ओर से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. अपडेट के लिए स्टूडेंट्स यूपीएमएसपी की वेबसाइट पर विजिट भी कर सकते हैं.