आगरालीक्स…(31 July 2021 Agra News) यूपी बोर्ड का रिजल्ट भी सौ प्रतिशत नहीं रहा, पर अब तक का सबसे बेस्ट रिजल्ट. जानिए हाईस्कूल और इंटर में कितने छात्र हुए फेल
56 लाख स्टूडेंट्स को था रिजल्ट का इंतजार
यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटर मीडिएट का रिजल्ट जारी हो गया है. हाईस्कूल में जहां 99.53 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं तो वहीं इंटर में 97.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है. बिना परीक्षा जारी किए गए इस रिजल्ट में योगी सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया था कि किसी भी बच्चे को फेल नहीं किया जाए. हालांकि हाईस्कूल में .47 प्रतिशत बच्चे फेल हुए हैं तो वहीं इंटर में 2.12 प्रतिशत छात्रों को निराशा हाथ लगी है. प्रदेश में हाईस्कूल और इंटर के करीब 56 लाख स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार था. शनिवार दोपहर रिजल्ट जारी कर दिया गया. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण इस बार यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं रद कर दी गई थीं. बाद में नियमों के तहत बिना परीक्षा दिए रिजल्ट जारी करने की घोषणा प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा की गई थी.
इतने लड़के और इतनी लड़कियां हुए पास
जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार हाईस्कूल में 99.52 प्रतिश्त छात्र पास हुए हैं तो वहीं 99.53 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं. संख्याओं के आधार पर हाईस्कूल में कुल 14015 बच्चे फेल हुए हैं जिनमें 8080 छात्र और 5935 छात्राएं शामिल हैं.
इसके अलावा इंटर में भी 555555 स्टूडेंटस फेल हुए हैं जिनमें 37328 छात्र तो 18227 छात्राएं फेल हुई हैं.
आगरा का रिजल्ट भी बेस्ट
बात अगर आगरा की करें तो आगरा में हाईस्कूल में 65 हजार विद्यार्थी थे तो वहीं इंटर में 56 हजार विद्यार्थियों का रिजल्ट आना था. आज शाम को रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स में अच्छे अंक मिलने को लेकर संतोष दिखाई दिया.