आगरालीक्स.. आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ सात घंटे रहेंगे, वे यहां सुबह 10 बजे आ जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा से क्लीन यूपी अभियान शुरू करेंगे। वे यहां निरीक्षण करेंगे और इसके बाद समीक्षा बैठक करेंगे। शाम को भाजपा नेताओं से मिलने के बाद शाम पांच बजे चले जाएंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ सात मई रविवार को सुबह 10 बजे आगरा आ जाएंगे। यहां वे सबसे पहले क्लीन यूपी की शुरूआत करेंगे, इसके बाद एसएन मेडिकल कॉलेज जाएंगे। यहां वे इलाज और साफ सफाई देखेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ मलिन बस्तियों में भी जाएंगे, वहां भी वे सफाई व्यवस्था देखेंगे।
करेंगे निरीक्षण
सीएम योगी आदित्यनाथ ग्रेहू क्रय केंद्र और रबर चेकडैम का निरीक्षण करेंगे। वे स्कूल और थाने भी देख सकते हैं। वे कहां जाएंगे और किस जगह का निरीक्षण करेंगे, इसे लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
दो लाख के चेक
शुक्रवार को एटा में हुए हादसे में आगरा के डौकी के नगरिया के 15 लोगों की मौत हो गई थी। ये सभी डीसीएम से लगून के बाद एटा के जलेसर से लौट रहे थे, रास्ते में डीसीएम अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे के 15 म्रतकों के परिजनों को सीएम योगी आदित्यनाथ दो दो लाख की आर्थिक सहायता देंगे, गंभीर घायलों को 50 50 हजार और सामान्य घायलों को 25 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्हें आगरा आने के लिए कहा गया है।
विधायकों के साथ करेंगे बैठक
सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्री और विधायकों के साथ सर्किट हाउस में बैठक करेंगे, यह बैठक एक घंटा चल सकती है।
अधिकारियों केि साथ समीक्षा बैठक
इसके बाद वे कमिश्नरी में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, इसमें वे आगरा को बेहतर बनाने और कार्ययोजनाओं पर चर्चा करेंगे।
शाम पांच बजे चले जाएंगे वापस
समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यकर्ताओं संग मुलाकात करेंगे और इसके बाद शाम पांच बजे वे चले जाएंगे। आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ के निरीक्षण की तैयारियां चल रही हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम
प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ 07 मई (रविवार) को अमौसी एयरपोर्ट से पूर्वाह्न 10.25 पर खेरिया एयरपोर्ट, पर पधारेंगे। वे 10.45 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर 11 बजे स्थानीय भ्रमण हेतु प्रस्थान करेगें। पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक स्वच्छता कार्यक्रम, मेडिकल कालेज व मलिन वस्तियों में सफाई कार्य, गेहूॅ क्रय केन्द्र का निरीक्षण एवं रबर डैम का भ्रमण करेगें।
अपराह्न 12.40 बजे सर्किट हाउस लौटकर अपराह्न 12.45 से 1.45 तक मा0 मंत्रीगण, सांसदगण एवं विधायकगण के साथ बैठक करने के पश्चात् अपराह्न 1.55 बजे मण्डलायुक्त कार्यालय सभा कक्ष पहुंचेगें वहां अपराह्न 02 बजे से 04 बजे तक आगरा मण्डल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा बैठक करेंगे। अपराह्न 04 बजे से 05 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अपराह्न 05 बजे खेरिया एयरपोर्ट, के लिए प्रस्थान करेगें। मा0 मुख्यमंत्री 5.20 बजे राजकीय वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
Leave a comment