आगरालीक्स… आगरा में नामांकन के बाद प्रत्याशी ने कहा कि मुझे जनता को बेवकूफ बनाना है, विधायक बना तो पैसे कमाने हैं,
आगरा में अंतिम दिन दक्षिण विधानसभा सीट से गोपाल चौधरी ने नामांकन किया। इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राजनीति में पैसे कमाने के लिए आया हूं, विधायक बना तो खूब पैसे कमाने हैं, मीडिया के सवाल पर कि पैसे कैसे कमा सकोगे, जवाब दिया कि विकास कार्य कराने पर 25 फीसद कमीशन मिलता है और कहां कहां से कमाई हो सकती है यह अधिकारी बताएंगे। उन्होंने यहां तक कहा कि राजनीति में नेता इसीलिए आते हैं, उनका एक ही काम होता है वह है कमाई और कमाई
कैसे देखिए वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=NrDU3u1uKLw&feature=youtu.be
Leave a comment