आगरालीक्स …आगरा में आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं, यह सूची आप निशुल्क देख सकते हैं। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मालपाणी के अनुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियां अन्तिम रूप से तैयार हो गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 12 जनवरी को अन्तिम रूप से तैयार नामावली जनपद के अन्तर्गत पड़ने वाले सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रोें, तहसील स्तर पर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों, जिला स्तर पर जिला निर्वाचन कार्यालय में अवलोकन हेतु निःशुल्क उपलब्ध हैं।
प्रस्तावित सर्किल रेट पर आपत्ति 21 जनवरी तक दें
अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) राकेश कुमार मालपाणी ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 स्टाम्प (सम्पत्ति का मूल्यांकन) नियमावली के अतर्गत प्रचलित सर्किल दर सूची को पुनरीक्षित किये जाने हेतु अनन्तिम प्रस्तावित दर सूची के क्रम में जन सामान्य से आपत्ति एवं सुझाव प्रस्तुत किये जाने हेतु 21 जनवरी तक अवधि नियत की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित सर्किल दर सूची अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0), सहायक महानिरीक्षक निबन्धन तथा सम्बन्धित उप निबन्धक एवं उप निबन्धक एत्मादपुर, किरावली, खेरागढ़, फतेहाबाद तथा बाह के कार्यालय में अवलोकनार्थ रक्षित हैं। इच्छुक व्यक्ति 21 जनवरी तक प्रस्तावित सर्किल दर सूची को बाजार मूल्य के समतुल्य बनाये जाने के सम्बन्ध में अपनी आपत्ति/सुझाव जिला मुख्यालय पर अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0), सहायक महानिरीक्षक निबन्धन तथा तहसील सदर के उप निबन्धक एवं तहसील एत्मादपुर, किरावली, खेरागढ़, फतेहाबाद तथा बाह के उप निबन्धक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि एवं समय के उपरान्त कोई आपत्ति/सुझाव प्राप्त नहीं किया जायेगा। प्रस्तावित सर्किल दर सूची पर प्राप्त आपत्तियों, सुझावों का नियमानुसार निस्तारण करते हुए सर्किल दर सूची को प्रभावी किया जायेगा।
Leave a comment