आगरालीक्स…करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव की रिकॉर्ड जीत. जानें आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल को उनके मुकाबले कितने मिले वोट…
अखिलेश ने रचा जीत का इतिहास
मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट पर अखिलेश यादव ने 66782 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. यह जिले के विधानसभा चुनावाें के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले 2017 के चुनाव में सपा के सोबरन सिंह यादव के नाम 38405 वोटों के अंतर से जीत का रिकार्ड था.
इतने मिले वोट
सपा मुखिया अखिलेश यादव को चुनाव में 147237 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी एसपी सिंह बघेल को 80455 वोट हासिल हुए। इस विधानसभा सीट पर सभी 34 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. अभी प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है.