Saturday , 15 March 2025
Home यूपी न्यूज UP News: UP youth marries foreign fashion designer after love…#upnews
यूपी न्यूज

UP News: UP youth marries foreign fashion designer after love…#upnews

यूपीलीक्स…फ्री फायर गेम खेलते—खेलते यूपी के लड़के को अमेरिकन फैशन डिजाइनर से हुआ प्रेम. प्यार की चिंगारी दोनों तरफ ऐसी भड़की कि हो गई शादी…

यूपी में एक सफल प्रेम का मामला सामने आया है. प्रेम भी ऐसा जो कि फ्री फायर गेम खेलते खेलते हुआ. यूपी के कुशीनगर में रहने वाले एक युवक ने अमेरिका में फैशन डिजाइनर से शादी की है. यह लड़की वियतनाम की रहने वाली है लेकिन अमेरिका में फैशन डिजाइनर का काम कर रही है. फ्री फायर ग्रम खेलते खेलते दोनों का प्यार परवान चढ़ा. अमेरिकन फैशन डिजाइन अपने प्यार के लिए कुशीनगर आ गई और यहां आकर उसने अपने प्रेमी किशन से हिन्दू रीति रिवाजों के साथ शादी कर ली.

कुशीनगर के सुकरौली विकास खंड की ग्राम पंचायत पिडराघूर दास गांव में जीतलाल रहते हैं. कोरोनाकाल में जीतलाल के बेटे किशन की मुलाकात फ्री फायर गेम खेलते हुए वितयनाम की रहने वाली थूई वो से हुई. थुई उस सयम अमेरिकाके कै​लिफोर्निया प्रांत में रह रही थी और फैशन डिजाइनिंग का काम कर रही थी. कुछ समय बाद दोनों व्हाट्सअप पर बात करने लगे और इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.

2021 में थुई वो दिल्ली आई और किशन से मुलाकात की. किशन ने उसे अपने परिवार के सदस्यों से मिलाया और इसके बाद दोनों परिवारों के बीच भी बातचीत होने लगी. 2023 में दीवाली के दौरान युवती अपने दोस्त के साथ गांव आई और उसके परिवार के साथ रहकर यहां का रहन—सहन और रीति रिवाजों के बारे में जाना. इसके बाद वो किशन को अपने साथ वियतनाम ले गई और वहां उसने उसकी मुलाकात अपने पिता से कराई.

थूई वो की मां तुयेत वन नगयुन अपने बच्चों के साथ अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती थी लेकिन वीजा नहीं मिलने के कारण किशन उनसे नहीं मिल सका और गांव वापस आ गया. अब बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से युवक के गांव में पूरे धूमधाम के साथ शादी हुई.

Related Articles

यूपी न्यूज

Shocking: The bride and groom die on their wedding night in UP…#upnews

यूपीलीक्स…यूपी में सनसनीखेज घटना, सुहागरात वाली रात दूल्हा—दुल्हन की मौत. बैड पर...

यूपी न्यूज

Agra News: Two NCC cadets of DEI, Agra honored in Lucknow…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में डीईआई की एनसीसी कैडेट कृति नौटियाल को राज्यपाल ने दिया...

यूपी न्यूज

Government action against 26 social media accounts spreading rumors in the name of Mahakumbh

आगरालीक्स…महाकुंभ के नाम पर अफवाह फैलाने वाले 26 सोशल मीडिया एकाउंटस पर...

यूपी न्यूज

Video News: 19 passengers in a four seater auto, police caught the auto during checking in Jhansi…#upnews

यूपीलीक्स…ये वीडियो देखकर आप भैंचक्के रह जाएंगे. चार सवारियों वाले आटो में...

error: Content is protected !!