आगरालीक्स…यूपी पंचायत चुनाव 2021: शराब नहीं यहां मतदाताओं को लुभाने के लिए रिश्वत में बांटे जा रहे थे 100 किलो रसगुल्ले..पुलिस ने कराए नष्ट.
मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं प्रत्याशी
यूपी में इस समय पंचायत चुनाव चल रहे हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशी हर तरह से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में लगे हुए हैं. गांव—गांव, देहात—देहात मतदाताओं के आगे इस समय हर प्रत्याशी नतमस्तक नजर आ रहा है. मतदाताओं की मांगों को भी पूरा किया जा रहा है. प्रत्याशी अपनी तरफ से जी जान तरीके से मतदाताओं को लुभाने के लिए लगे हुए हैं. इसके लिए वो नये—नये तरीके भी आजमा रहे हैं.
पुलिस ने सौ किलो रसगुल्ले किए बरामद
नया और ताजा मामला प्रदेश के अमरोहा जिले से आया है. यहां प्रधान पद के एक प्रत्याशी ने मतदाताओं को लुभाने के लिए 100 किलो रसगुल्ले ही मंगा लिए. इनको बाकायदा पैक कर ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर लोगों को बांटने का काम किया जा रहा था, लेकिन किसी तरह इसकी सूचना पुलिस के पास पहुंच गई. फिर कया था पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारे रसगुल्ले जब्त कर लिए और उन्हें लेकर थाने आ गई. पुलिस ने यहां से एक व्यक्ति् को भी अरेस्ट किया है जो कि प्रधान पद के प्रत्याशी का कोई रिश्तेदार बताया गया है. अब पुलिस के सामने बड़ी बात ये थी कि इन रसगुल्लों का क्या किया जाए. इन्हें ज्यादा देर तक रखा भी नहीं जा सकता था सो पुलिस ने एक गड्डा खोदकर सारे रसगुल्ले नष्ट करवा दिए.
शराब के खिलाफ सख्त है पुलिस
प्रदेश में पंचायत चुनाव में खपाने के लिए आ रही शराब के खिलाफ पुलिस इस समय एक्शन में है. पुलिस द्वारा हर जिले में शराब तस्करों के खिलाफ तेजी से अभियान चलाया जा रहा है. हर रोज कई स्थानों से शराब तस्करों को शराब के साथ पकड़ा भी जा रहा है. आगरा में भी पिछले कई दिनों से कई शराब तस्करों को पकड़ा जा चुका है यही नहीं इनके खिलाफ दिन रात पुलिस एकशन में है.