आगरालीक्स…आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले ही दिन अजब—गजब मामले के साथ फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार. गणित के प्रश्नों ने उलझाया. 8322 ने छोड़ी परीक्षा
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन आगरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में परीक्षा आयोजित की गई. आगरा के 27 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गईं. दोनो पालियों में कुल 23520 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन इनमें से 8322 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. कुल 15198 अभ्यर्थियों ने आगरा में परीक्षा दी है.
शाहगंज में पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी
पुलिस ने इस दौरान एक फर्जी अभ्यर्थी को भी अरेस्ट किया. शाहगंज के साकेत विद्यापीठ इंटरमीडिएट कॉलेज से पहली पाली में यह फर्जी अभ्यर्थी अरेस्ट किया गया. इसका नाम विवेक उर्फ विमल है. गांव विधिपुरा सादाबाद हाथरस के विवेक ने वर्ष 2018 में भी पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी. भर्ती की उम्र निकल जाने पर विवेक ने विमल कुमार पुत्र भूरी सिंह के नाम से वर्ष 2018 में दोबारा दसवीं और फिर 12वीं की परीक्षा दी. उसने अपनी आयु कम लिखाई. इसी नाम से आधार कार्ड भी बनवाया था. लेकिन आज वो केंद्र पर बायोमेट्रिक और एआई की मदद से पकड़ा गया.
पहली पाली और दूसरी पाली में इतने बच्चों ने दी परीक्षा
पहली पाली में 11,760 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें 7450 अभ्यर्थी शामिल हुए. जबकि 4310 ने परीक्षा नहीं दी. वहीं दूसरी पाली में 4012 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी, 7748 ने परीक्षा दी.
पिछली बार से ज्यादा कठिन रहा पेपर
पुलिस भर्ती परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गए. परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार पहले से ज्यादा कठिन पेपर था. गणित के सवाल सबसे ज्यादा कठिन थे. सभी 150 सवालों का उत्तर देना मुश्किल हो गया. जीके और रीजनिंग के सवाल भी आसान नहीं थे.