आगरालीक्स…सावधान…अश्लील साइट्स पर किया क्लिक तो पुलिस तक पहुंचेगा डेटा. क्षेत्र में छेड़खानी और दुष्कर्म जैसे मामलों में हो सकती है जांच.
यूपी पुलिस ने निकाला नया रास्ता
दुष्कर्म और छेड़खानी जैसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए यूपी पुलिस की 1090 हेल्पलाइन ने एक नया रास्ता निकाला है. इसके तहत ये उन लोगों के लिए मुसीबत बन सकता है जो कि रोजाना अश्लील या पोर्न साइट्स खोलते हैं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रखेगी जो कि रोजाना अश्लील साइट्स देखते हैं. दरअसल पुलिस इसके तहत आनलाइन अश्लील सामग्री सर्च करने पर इसका अलर्ट उत्तर प्रदेश पुलिस की 1090 हेल्पलाइन पर जाएगा और आपका डेटा वहां दर्ज हो जाएगा. इसके बाद पुलिस द्वारा संबंधित व्यक्ति के पास अलर्ट का मैसेज जाएगा. ऐसे में अगर उस क्षेत्र में कोई भी दुष्कर्म या छेड़खानी के मामले आते हैं तो संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की जा सकती है.
मीडिया रिपोर्टस का कहना है कि अभी ये प्रक्रिया प्रदेश के छह जिलों में शुरू की गई है जहां से अच्छा रिस्पांस आने पर इसे प्रदेश के सभी जिलों में लागू कर दिया जाएगा. यूपी पुलिस का मानना है कि इससे अश्लील हरकतें व दुष्कर्म जैसे मामलों में लगाम लग सकेगी और अपराधी की जल्द ही पहचान की जा सकेगी. अश्लील साइट्स सर्च करने वालों पर चेतावनी का मैसेज जाएगा.