आगरालीक्स…साइकिल से जा रहे शाहीद कपूर और करीना कपूर को यूपी पुलिस ने पहनाए हेलमेट..कही ये बड़ी बात
दरअसल यूपी पुलिस ने लोगों में हेलमेट पहनने को लेकर जागरूकता लाने के लिए जब वी मेट के एक सीन को शामिल किया है. इस सीन में करीना कपूर और शाहीद कपूर गाना गाते हुए साइकिल से जा रहे हैं. यूपी पुलिस ने दोनों को हेलमेट पहनाकर ट्वीट किया है- जब वी हेल-मेट, देन वी आर सेफ.
साइकिल पर हेलमेट को लेकर यूजर्स कस रहे तंज
हालांकि ट्वीट पर कई लोग यूपी पुलिस को ट्रोल करते हुए भी नजर आए. उनका कहना है कि जागरूकता की ये पहल तो सराहनीय है. लेकिन साइकिल पर हेलमेट पहनने का नया नियम कब से लागू हो रहा है ये भी बता दीजिए.