आगरालीक्स ..आगरा शाहगंज क्षेत्र में तेज धमाके के साथ दो घरों में लगी भीषण आग, कई लोग घरों में फंसे, रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। हादसे में दो की मौत हो गई, कई लोग घायल हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार दोपहर में थाना शाहगंज क्षेत्र के पृथ्वीनाथ चौकी के अंतर्गत न्यू आजमपाड़ा में सनफ्लावर स्कूल के पास पटाखों के गोदाम में भीषण धमाके के साथ आग लग गई, इससे दो घर आग की चपेट में आ गए। हादसे में कई लोग घर में फंसे हैं, उन्हें बाहर निकाला जा रहा है, हादसे में दो की मौत हो गई, तीन गंभीर हैं।