नईदिल्लीलीक्स…। राज्यसभा से 12 सांसदों के निलंबन के विरोध में मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ।
सरकार का डराने का नया तरीकाः अधीर रंजन
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र पर आऱोप लगाया कि सरकार का यह डराने का नया तरीका है। उन्होंने कहा कि जबरदस्ती क्यों माफी मांगना चाहते हैं। सरकार का ऐसा रवैया पहली बार देखा है।
निलंबन का फैसला आखिरीः वेंकैया नायडू
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़के ने भी राज्यसभा सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठाया। इस बीच राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने निलंबन के फैसले को सही करार देते हुए कहा कि निलंबन का फैसला आखिरी है। यह फैसला चेयरमैन का नहीं सदन का है।