नईदिल्लीलीक्स(04th August 2021)… कभी पश्चिम यूपी को अपने आतंक से दहलाने वाला कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की आज सुबह तिहाड़ जेल में मृत मिला।
जांच के आदेश
कभी पश्चिम यूपी को अपने आतंक से दहलाने वाला कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की आज सुबह तिहाड़ जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अधिकारियों ने हत्या की आशंका के चलते मौत की जांच करने का आदेश दिया है।
आठ हत्याओं का आरोपी
आठ हत्याओं का आरोपी कुख्यात अंकित गुर्जर पर यूपी पुलिस ने एक लाख तथा दिल्ली पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। उसे बागपत और दादरी में आतंक का पर्याय माना जाता था।
चौधरी—गुर्जर गैंग बनाया
अंकित को 2015 में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन 2019 में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। उसके बाद उसने दिल्ली के कुख्यात रोहित चौधरी के संग मिलकर चौधरी—गुर्जर गैंग बना लिया। उसका आतंक पश्चिम यूपी के साथ दिल्ली में भी हो गया। पिछले साल सितंबर में वह दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। तब तक यूपी पुलिस उसे मोस्ट वांटेड अपराधी घोषित कर चुकी थी।