आगरालीक्स…आगरा में करीब आधे परीक्षार्थियों ने नहीं दी यूपीएससी सिविल सर्विसेस की परीक्षा. 40 केंद्रों पर दो पालियों में हुई परीक्षा, प्रश्नों को देख छूटे पसीने
यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्री एग्जाम 2024 आज आगरा में 40 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित किया गया. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की गई. परीक्षा में 18048 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को ही प्रवेश दिय गया. पहली पाली में 18048 परीक्षार्थियों में से 9466 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 8582 अनुपस्थित रहे.
दूसरी पाली में भी 47 प्रतिशत ने छोड़ी परीक्षा
दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की गई. इसमें कई परीक्षार्थी ऐसे रहे जिन्होंने पहली पाली की परीक्षा दी थी लेकिन वो दूसरी पाली की परीक्षा देने नहीं आए. 18048 परीक्षार्थियों में से 9374 परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 8674 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
प्रश्नों को देख छूटा पसीना
यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्री परीक्षा देने आए तमाम परीक्षार्थी ऐसे थे जो पहली बार परीक्षा दे रहे थे. प्रश्न पत्र को देखकर उनका पसीना छूट गया. दो घंटे की परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने के बाद अधिकांश परीक्षार्थियों के चेहरे मायूस नजर आए.