आगरालीक्स…(20 August 2021 Agra News) आगरा में कल केवल वैक्सीन की सेकेंड डोज ही लगेगी. जानिए कितने केंद्रों पर लगाई जाएगी सेकेंड डोज
आगरा सहित पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा शुक्रवार को हर शनिवार को केवल सेकेंड डोज लगाने के आदेश जारी किए हैं. कल शनिवार को आगरा में भी सेकेंड डोज लगाई जाएगी. बता दें कि वैक्सीनेशन काफी तेज किया जा रहा है लेकिन देखने में आया है कि लोग सबसे ज्यादा सेकेंड डोज लगवाने के लिए परेशान हैं. ऐसे में सरकार द्वारा हर शनिवार को सेकेंड डोज ही केंद्रों पर लगाए जाने के आदेशों से लोगों को राहत मिलेगी.
56 केंद्रों पर लगेगी
आगरा में कल शनिवार को 56 केंद्रों पर सेकेंड डोज लगाई जाएगी. ऐसे में अगर आप सेकेंड डोज लगवाना चाहते हैं तो आप कल केंद्रों पर लगवा सकते हैं. बता दें कि आगरा में अब तक करीब 15 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिनमें से फस्र्ट डोज करीब 12 लाख लोगों को तो वहीं सेकेंड डोज ढाई लाख से अधिक लोगों को लग चुकी है.