Varanasi court orders sealing of area after petitioner claims Shivling’ found at Gyanvapi
आगरालीक्स ….ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे में शिवलिंग मिलने का दावा करने के बाद कोर्ट ने उस जगह को सील कर संरक्षित करने के आदेश दिए हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी टवीट किया है।
ज्ञानवापी मंदिर परिसर में शनिवार से शुरू हुआ सर्वे सोमवार सुबह 10.15 बजे पूरा हो गया। इसके बाद वादी पक्ष के अधिवक्ता हरिशंकर जैन जो कि सर्वे टीम में शामिल थे, उन्होंने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद उस जगह को सील करने के आदेश कोर्ट द्वारा जारी कर दिए गए।
शिवलिंग की ऊंचाई 20 फुट
ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के दौरान जहां वजू किया जाता है उस स्थान की सफाई की गई, सफाई के बाद पत्थर के नीचे दबा एक शिवलिंग मिला है। भूतल से इस शिवलिंग की ऊंचाई करीब 20 फुट है। इस स्थान को मुस्लिम पक्षा फव्वारा बता रहा था, काफी दुव्र्यस्था और दुर्दशा के बीच शिविलंग मिला है। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि शिवलिंग नंदी महाराज के ठीक सामने मिला है।