Video and Photos: Chambal river floods broke 26 years old record in Agra…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में चंबल नदी की बाढ़ ने तोड़ा 26 साल पुराना रिकॉर्ड. कई गांवों में घुस गया पानी.. सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जा रहे लोग. वीडियो और फोटो में देखें चंबल का विशाल आकार…
कोटा बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद से आगरा में चंबल नदी उफान पर है. इस बार की बाढ़ ने 26 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. 1996 में 136 मीटर चंबल नदी का जलस्तर पहुंचा था लेकिन आज पिनाहट घाट पर गुरूवार शाम छह बजे तक नदी का जलस्तर 136.90 मीटर तक पहंच गया है. इससे सीमावर्ती गांवों में हड़कंप मच गया है. कोटा बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी से चंबल का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है. बाह और पिनाहट के चंबल के पास के गांवों में खलबली मच गई है. ग्रामीणों को गांव को खाली कर बाहर जाने के लिए कहा जा रहा है.
राहत और बचाव कार्य के लिए लगाई गई टीम
चंबल का जलस्तर बढ़ने पर राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें लगाई गई हैं. डीएम प्रभु एन सिंह ने भी टीमें तैनात की हैं और नजर रखी जा रही है. जलस्तर बढ़ने पर लोग गांव खाली कर बाहर निकल रहे हैं इनके खाने का भी बंदोबस्त किया गया है. पुलिसकर्मियों द्वारा भी लगातार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की अपील की जा रही है.
गांवों में घुसा पानी, घर डूबे
कोटा बैराज से चंबल नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है जिसके कारण उमरैठा पुरा में घर डूब गए हैं. चंबल के तटवर्ती इलाकों के 2 दर्जन से अधिक गांव के लोगों के जीवन पर संकट छा गया है. जलस्तर बढ़ने से गांवों में पानी भर गया है. पिनाहट घाट पर खतरे के निशान 130 को पारकर ऊपर 137 मीटर पहुंचा गया है और इसने 1996. और 2019 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. प्रशासन द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. लेकिन नदी के पानी के कारण कई गांव घिर गए हैं. कुछ गांव के ग्रामीण लगातार स्ट्रीमर की मांग कर रहे हैं . राजस्थान के कोटा बैराज से लगातार 16 गेट खोल कर पानी का डिस्चार्ज जारी है. मुख्य मार्गों पर पानी भरने से संपर्क टूट गया है.