आगरालीक्स…(Video )आगरा किला में एंट्री को लेकर एएसआई और लोगों के बीच विवाद. छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती समारोह में शामिल होने आए हजारों लोग
आगरा किला में आज छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के शामिल होने की सूचना थी, हालांकि सीएम योगी के आने की कोई पुष्टि नहीं हुई है जबकि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के रात 10 बजे तक यहां आ सकते हैं. ऐसे में शाम होने के बाद से आगरा किला में एंट्री के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं.
एंट्री को लेकर हुआ विवाद
समारोह में शामिल होने के लिए आए हजारों लोगों का आगरा किला में एंट्री को लेकर एसआसई कर्मियों से भी विवाद हो गया. गुस्साए लोग आगरा किले के प्रवेश द्वार पर धरने पर बैठ गए. पुलिस और एएसआई द्वारा भीड़ को नियंत्रित किए जाने और मामले को संभालने की कोशिश की जा रही है.