Agra News: Public representatives also watched the film The Sabarmati
Video: Demand to free Sadar Bazar from the Cantonment Board, the elderly tried to hang himself….#agranews
आगरालीक्स…(10 January 2022 Agra News) आगरा के सदर बाजार में दुकानों पर लगे काले कानून से मुक्ति दिलाने के पोस्टर..बुजुर्ग ने फांसी लगाने का किया प्रयास…देखें वीडियो
सदर में दुकानों के बाहर लगे पोस्टर
आगरा का सदर बाजार इस समय काफी चर्चा में है. यहां दुकानदारों ने अपनी—अपनी दुकानों पर अंग्रेजों के काले कानून से मुक्ति मांगते हुए छावनी बोर्ड से छुटकारा दिलाने की मांग के पोस्टर लगा दिए हैं. दुकानदारों द्वारा इसको लेकर काफी समय से विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है. हाल ही में सभी दुकानदारों ने बाजार बंद करके भी अपना रोष जताया था.
दुकानदारों में है आक्रोश
बता दें कि रक्षा सम्पदा विभाग के डीईओ राजीव यादव के निर्देश पर टीम ने सदर बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी. इसमें तीन दुकानदारों की दुकानें भी कार्रवाई की जद में आ गई थीं और इनके हिस्से को तोड़ा गया था. इसको लेकर सदर बाजार को बंद भी किया गया. राज्यमंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया और मामला रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तक भी पहुंचाया. लेकिन इसके बावजूद कल यानी रविवार को बाजार बंदी के दिन अचानक कैंटोनमेंट बोर्ड की टीम यहां आ गई और दुकान की जगह पर रस्सी लगाकर बैरीकेडिंग कर दी गई.
कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा बैरीकेडिंग किए जाने से पूर्व ओलंपियन जगबीर सिंह के बडे़ भाई अमरजीत सिंह को गुस्सा आ गया और उन्होंने काले कानून के विरोध में अपने गले में रस्सी डाल ली और चीख—चीखकर हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने किसी तरह उन्हें रोका और उनके गले से रस्सी निकाली. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो रविवार रात का बताया गया है. अब दुकानदारों ने भी खुलकर मोर्चा संभाल लिया है. यहां दुकानदारों ने अपनी—अपनी दुकानों पर अंग्रेजों के काले कानून से मुक्ति मांगते हुए छावनी बोर्ड से छुटकारा दिलाने की मांग के पोस्टर लगा दिए हैं.