आगरालीक्स…(वीडियो) आठ साल पहले इकलौते बेटे की मौत. किराये का घर. लॉकडाउन से नहीं मिला काम. अब किराया न देने पर कडाके की ठंड में हुए बेघर..वीडियो में देखिए एक मजबूर बुजुर्ग दंपति की आपबीती….
घर के सामान के साथ सडक पर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है. यह वीडियो भगवान टाकीज के पास हीरा प्लाजा का है. वीडियो में एक बुजुर्ग दंपत्ति अपने घर के सामान के साथ एक दुकान के बाहर बैठे हुए हैं. कुछ लोग उन्हें देखते हैं तो उनकी स्थिति के बारे में पूछते हैं. वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति अपना नाम चेतन स्वरूप और अपनी पत्नी का नाम मंजू देवी बताता है. चेतन स्वरूप बताते हैं कि वह अबु उलाह दरगाह के पास किराए के मकान में रहते थे. लॉकडाउन से किराया नहीं देने पर मकान मालिक ने घर से निकाल दिया है. कोई काम नहीं है इसलिए मांगकर अपना और अपनी पत्नी का पेट भरते हैं.
8 साल पहले हो चुकी है बेटे की मौत
चेतन स्वरूप बताते हैं कि उनके इकलौते बेटे की आठ साल पहले मौत हो चुकी है. घर में कमाने वाला और कोई नहीं है. किराये के मकान में रहकर चेतन स्वरूप खुद एक प्राइवेट कंपनी में काम करने लगे, लेकिन लॉकडाउन लगने से वो काम भी छिन गया. पैसा न होने के कारण खाने के लाले पड गए और लोगों से मांगकर अपना किसी तरह गुजारा करने लगे. लॉकडाउन से घर का किराया नहीं दिया तो अब मकान मालिक ने घर से निकाल दिया. उन्होंने बताया कि मकान मालिक ने एक आटो में घर का सारा सामान भरकर निकाल दिया. आटो चालक सामान और बुजुर्गों को छोड़कर चला गया.
हीरा प्लाजा में एक पैथोलॉजी पर कार्य करने वाले देवानंद मोर्य ने बुजुर्ग की समस्या को देखते हुए इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर लोगों से इनकी मदद करने की अपील की है. इसके बाद कुछ लोग मदद को भी पहुंचे थे. चेतन स्वरूप किसी आश्रम व अन्य जगह जाने के बजाय नौकरी कर पेट भरने की बात कह रहे हैं. उनका कहना हैं की उन्हें कहीं रहने का ठिकाना मिल जाये और नौकरी तो वह अपना जीवन काट लेंगे.