आगरालीक्स…(1 August 2021 Agra News) आगरा में पूर्व मंत्री कर रहा था छठवीं शादी. तभी पहुंच गई तीसरी पत्नी. बोला—तीन तलाक, भाग यहां से…मुकदमा दर्ज
थाना मंटोला में दर्ज हुआ मुकदमा
आगरा में पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के खिलाफ उसकी तीसरी पत्नी ने तीन तलाक का मुकदमा थाना मंटोला में दर्ज कराया है. तीसरी पत्नी नगमा की शिकायत पर एसएसपी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. नगला ने आरोप लगाया कि चौधरी बशीर कपड़ों की तरह बीवियां बदलता है और 8 दिन पहले ही उसने छठवीं शादी की है. आरोपी पर पहले भी नगला ने उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था. कोर्ट में विवाद चल रहा है.
23 जुलाई को की छठवीं शादी
जानकारी के अनुसार थाना ताजगंज के गोबर चौकी में रहने वाली नगला की शादी 11 नवंबर 2012 को थाना मंटोला क्षेत्र में रहने वाले चौधरी बशीर के साथ हुई थी. नगमा का आरोप है कि उसे बाद में पता चला कि वह उसकी तीसरी पत्नी है. आरोप है कि शादी के बाद से चौधरी बशीर ने उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. शादी के बाद इसके दो बेटे अफरीदी व अफजल हैं. इसको लेकर उसका कोर्ट में पति के साथ विवाद भी चल रहा है जो कि कोर्ट में विचाराधीन है. नगमा तीन महीने से अपने मायके रह रही है. नगमा ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे पता चला कि 23 जुलाई को चौधरी बशीर छठवीं शादी करने जा रहा है. इस पर वह अपनी ससुराल पहुंच गई.
तीन तलाक बोलकर भगाया
नगमा का आरोप है कि जब वह अपने ससुराल गई तो उसके पति चौधरी बशीर ने उसके साथ गाली गलौज की व तीन तलाक देकर उसे वहां से भगा दिया. नगमा का कहना है कि चौधरी बशीर आपराधिक किस्म का व्यक्ति है. उसके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे चले हैं और अब भी कई मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन हैं. यह दबंग व्यक्ति है.
विधायक गजाला से हुई थी चौथी शादी
बता दें कि साल 2003 में चौधरी बशीर ने सलेमपुर विधानसभा से विधायक गजाला से प्रेम विवाह किया था. मायावती के कहने पर दोनों ने शादी की थी. यह उसकी चौथी शादी थी. साल 2004 में दोनों बसपा से समाजवादी पार्टी में पहुंच गए. इस दौरान चौधरी बशीर को मंत्री बनाया गया. 2005 में इनको एक बेटा भी हुआ. लेकिन इसके बाद दोनेां में तलाक हो गया.
