आगरालीक्स…(16 October 2021 Agra News) आगरा में एक और चलती कार में लगी आग (वीडियो). जरा सी देर में धू—धू कर जलने लगी. कार में सवार तीन लोग बाल—बाल बचे…
लगातार दूसरे दिन कार में आग की घटनाएं
आगरा में कार में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. शुक्रवार को जहां हाइवे पर अबुउलाह दरगाह के पास एक कैब में आग लग गई तो वहीं आज शनिवार को भी यमुना एक्सप्रेस वे पर एक सीएनजी कार आग में जलकर राख हो गई. हादसा खंदौली स्थित यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार देर शाम हुआ है. बताया जाता है कि एक सीएनजी कार यमुना एक्सप्रेस वे होते हुई खंदौली क्षेत्र से निकल रही थी. अचानक कार में आग लगी. इस पर कार में सवार तीन लोग तत्काल कार से बाहर निकले. जब तक वो कुछ समझ पाते तब तक आग ने कार को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया. सूचना पर दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया, लेकिन आग से कार पूरी तरह से जल गई. बताया जाता है कार सवार अलीगढ़ के लिए जा रहे थे.