आगरालीक्स…(25 September 2021 Agra News) आगरा में युवक ने पूड़ी और सब्जी ली, पूड़ी में सब्जी लेने के लिए झुका तो चीख निकल गई, सब्जी में छिपकली का सिर, जमकर हंगामा हुआ. देखें वीडियो.
आगरा के आईएसबीटी के पास श्री राम पूड़ी वाले रेस्टोरेंट है। शनिवार को मोहन सिंह पुत्र गोपाल सिंह, नागर बिचपुरी श्री राम पूड़ी वाले रेस्टोरेंट पर पहुंचा। उसने 20 रुपये का टोकन लिया, उसे एक दौने में पूड़ी और दूसरे में सब्जी दे दी, युवक रेस्टोरेंट के बाहर टेबल पर पूड़ी सब्जी रखकर खाने लगा, जैसे ही उसने पूड़ी का कौर यानी हिस्सा तोड़ा और सब्जी के दौने तक ले गया। उसकी चीख निकल गई। आस पास के लोग आ गए। युवक ने सब्जी में छिपकली का कटा हुआ सिर होने के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
पुलिस भी पहुंची, हंगामा
हंगामा होने पर पुलिस पहुंच गई। युवक का आरोप है कि उसने रेस्टोरेंट में शिकायत की, कर्मचारी आ गए। उसके हाथ से सब्जी का दौना ले लिया और उसे डस्टबिन में डलवा दिया। युवक ने पुलिस से शिकायत की, रेस्टोरेंट के बाहर भीड़ जुट गई। युवक का कहना था कि वह सब्जी खा लेता तो क्या होता, सब्जी भी पूरी खराब हो गई है। इसे नष्ट कर देना चाहिए।
एफएसडीए ने लिए सैंपल, पहली बिजलीघर वाली दुकान में निकला भा कीड़ा
सब्जी में छिपकली होने की सूचना पर एफएसडीए की टीम पहुंच गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय पांडे ने बताया कि मौके से सब्जी के नमूने लिए गए हैं, इन्हें जांच के लिए भेजा गया है। इससे पहले श्री राम पूड़ी वाले के बिजलीघर स्थित दुकान से एक यात्री ने सब्जी और पूड़ी ली थी। आगरा कैंट स्टेशन पर जाकर उसने पूड़ी खाना शुरू किया, सब्जी में कीड़ा निकला था, इसके भी सैंपल लिए गए थे।
सीसीटीवी का हवाला, बदनाम करने की साजिश
श्री राम पूड़ी वाला रेस्टोरे।ट के संचालक रजत खंडेलवाल का मीडिया से कहना है कि यह रेस्टोरेंट को बदनाम करने की साजिश है। सीसीटीवी पफुटेज में युवक अपनी जेब से दोने में कुछ मिलाता दिख रहा है, इसके बाद तीन चार युवक और आ गए। आरोप है कि युवक नशे में थे और रुपये मांगने लगे, रुपये न देने पर बदनाम करने की कहने लगे।