आगरालीक्स…ताजमहल में मधुमक्खी का छत्ता टूटकर गिरा. डंक मारने लगीं मधुमक्खियां..पर्यटकों में मची भगदड़…वीडियो में देखें कैसे मधुमक्खियों से बचने के लिए भाग रहे पर्यटक्
आगरा के ताजमहल पर रविवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक मधुमक्खियों का झुंड पर्यटकों पर डंक मारने के लिए टूट पड़ा. इससे पर्यटकों में भगदड़ मच गई और वो मधुमक्खियों से बचने के लिए इधर उधर बचने के लिए भागते हुए नजर आए. इसका कारण एएसआई कर्मचारियों की लापरवाही बताई गई है.
ये है पूरा मामला
दरअसल रविवार को ताजमहल के रॉयल गेट पर अंदर की तरफ लगा मधुमक्खी का छत्ता टूटकर गिर गया. इससे ताजमहल देखने आए पर्यटकों में अफरातफरी मच गई. बताया गया है कि एएसआई की ओर से छत्ता हटाने के लिए यहां स्प्रे कराया गया था, उसकी के बाद छत्ता टूटकर गिरा. जैसे ही छत्ता टूटकर गिरा, मधुमक्खियों का झुंड तेजी से हमला करने लगा. इससे पर्यटक खुद को बचाते हुए नजर आए.