आगरालीक्स…आगरा में एक युवक ने दो लड़कियों को बोला ‘आई लव यू’. लड़कियों ने चप्पल से सड़क पर पीटा, फिर भी बोला—मैं तेरे बिना मर जाउंगा…वीडियो वायरल
आगरा के कमला नगर में आज सुबह अजब नजारा देखने को मिला. कमला नगर स्थित शांति स्वीट्स वाली रोड पर जा रही दो लड़कियों को पीछे से आए युवक ने आई लव यू बोल दिया. गुस्साई लड़कियों ने बीच सड़क पर ही युवक को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. उसे नीचे गिरा दिया लेकिन इसके बाद भी युवक बार—बार कह रहा है कि मैं तेरे बिना मर जाउंगा तेरी कसम..लड़कियों का आरोप है कि यह युवक कई दिन से उनके साथ छेड़छाड़ कर रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस तक पहुंच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये है मामला
मामला कमला नगर शांति स्वीट्स के पास वाली रोड का है. दो लड़कियां यहां से जा रही थीं कि तभी पास की ही बस्ती का रहने वाला युवक पीछे—प्ीछे आ गया और उसने पास जाकर लड़कियों से ‘आई लव यू’ कह दिया. इससे लड़कियां गुस्सा गईं और उन्होंने बीच सड़क ही लड़के को पीटना शुरू कर दिया. पहले उसे जमीन पर गिराया और फिर थप्पड़ और चप्पल से पिटाई शुरू कर दी. पिटाई होने के बाद भी लड़का बार—बार एक ही बात कह रहा थ्ज्ञा कि मैं मर जाउंगा, तेरी कसम. करीब 30 मिनट तक यह ड्रामा चलता रहा.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कमला नगर थाना प्रभारी का कहना है कि दो युवतियों का युवक के पिटाई का वीडियो संज्ञान में आया है. वीडियो की जांच की जा रही है. आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.