Friday , 7 March 2025
Home आगरा Video News: Basantotsav in Dayalbagh. Children showed their talent in many competitions along with the baby show…#agranews
आगरा

Video News: Basantotsav in Dayalbagh. Children showed their talent in many competitions along with the baby show…#agranews

आगरालीक्स…दयालबाग में बिखरी बसंतोत्सव की छटा. बेबी शो के साथ कई प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा. विजयी बच्चों ने दीं रंगारंग प्र​स्तुतियां

दयालबाग में बसंतोत्सव छाया हुआ है. इसको लेकर दयालबाग और खेतों कई आयोजन हुए जिसमें बेबी शो, फैंसी ड्रेस जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने भाग लिया और ​विजयी बच्चों ने प्रस्तुतियां दीं. बेबी शो के आयोजन की परंपरा रा धा /धः स्व आ मी मत के छठे संत सतगुरु परम गुरु हुजूर मेहता जी महाराज के समय से निरंतर चली आ रही है. इसका प्रमुख उद्देश्य शिशु अवस्था से ही बच्चे के सम्पूर्ण विकास के प्रति अभिभावकों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करना तथा प्रतिभागी के रूप में बच्चे में आत्मविश्वास, लचीलापन, रचनात्मकता आदि गुणों को विकसित करना रहा है. बेबी शो के 60-65 वर्षों से अधिक इस लंबे सफर में समय एवं आवश्यकतानुसार प्रतियोगिता के प्रारूप में थोड़ा बहुत बदलाव अवश्य आया परन्तु उद्देश्य वही रहा.

गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी बेबी शो का आयोजन दो भागों में संपन्न हुआ. पहले भाग में सौंदर्य (आध्यात्मिक सौंदर्य, उच्चतम स्तर), बुद्धिमत्ता, एवं स्वास्थ्य परीक्षण की प्रतियोगिताएं 26 फ़रवरी 2025 को आयोजित की गई, जिसमें तीन सप्ताह से आठ वर्ष तक के कुल 76 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. दूसरे भाग में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता दिनांक 28 फरवरी 2025 को संपन्न हुई जिसमें 15 बच्चों ने भाग लिया. हुजूर प्रोफेसर प्रेम सरन सतसंगी एवं रानी साहिबा की दिव्य उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से हुआ. इसके बाद फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विजयी रहे बच्चों ने प्रस्तुति दी. विशेष प्रदर्शन के अंतरगत दयाल अनुपमा न्यारी और सन्त सु धीर की सराहनीय प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया. अंत में नर्सरी स्कूल के नन्हे मुन्नों द्वारा गाए गए पाठ, एवं प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई सुमधुर कव्वाली ने समां बांध दिया.

खेतों में उपस्थित स्थानीय एवं देश-विदेश से आए हुए सभी भाई बहनों ने सेवाकार्य करते हुए कार्यक्रम का आनंद लिया. लगभग 200 से अधिक सुपरमैन भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे. प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागियों को श्री “गुर सरूप सूद” (भूतपूर्व आईएएस) अध्यक्ष रा धा /धः स्व आ मी सतसंग सभा द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए. सभी प्रतिभागियों, व्यवस्थापकों, निर्णायकों एवं अतिथियों को रेलेटिव मार्च पास्ट के दौरान प्रसाद वितरित किया गया.

Related Articles

आगरा

Agra News: The faith of the devotees was filled with the fragrance of Mehndi at Khatu Shyam Temple in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के खाटू श्याम मंदिर में बिखरी फाल्गुन की छटा. मेहंदी की...

आगरा

Agra News: For the convenience of the public, the timing of registration offices was extended by 1 hour…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में अब रजिस्ट्री कराने का टाइम एक घंटा और बढ़ा. निबंधन...

आगरा

Photo News: A great Kumbh of faith gathered in Khatushyam Shobha Yatra. Falgun Mela started…#agranews

आगरालीक्स…खाटूश्याम के रंग में रंगा आगरा (देखें फोटोज). शोभायात्रा में उमड़ा आस्था...

आगरा

Agra News: A grand Kalash Yatra was taken out on Kamla Nagar Mughal Road, 101 women carried the Kalash…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के कमला नगर मुगल रोड पर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा,...

error: Content is protected !!