नईदिल्लीलीक्स..दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडियो 6E2211 फ्लाइट में टॉयलेट में टिश्यू पेपर पर लिखा था बम, इमरजेंसी डोर से यात्रियों को बाहर निकाला गया। ( Bomb threat written on tissue paper in Delhi to Varanasi Flight)
मंगलवार सुबह 5.35 बजे इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से इंडिगो फ्लाइट
संख्या 6E2211 दिल्ली से वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाली थी। फ्लाइट के टॉयलेट में टिश्यू पेपर पर बम लिखा हुआ था, इससे हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों ने विमान में सवार यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकालना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में विमान को खाली करा लिया गया।
बम की सूचना निकली अफवाह
विमान की जांच की गई, क्यूआरटी भी पहुंच गई। फ्लाइट
को आइसोलेशन बे में ले जाकर जांच की गई। बम की सूचना अफवाह निकली, इसके बाद राहत की सांस ली।