Agra News: DM inaugurated the academic session 2024-25 at Atal
Agra’s 24 year old businessman found dead in hotel room in Gwalior #gwalior
ग्वालियरलीक्स …आगरा के युवा कारोबारी का होटल मस्कट में मिला शव, आर्टिफिशियल ज्वैलरी का काम, सुसाइड नोट में चांदी कारोबारियों को बताया मौत का जिम्मेदार। लिखा भतीजे को स्वीमिंग पूल भेज देना।
आगरा के पीपल मंडी के रहने वाले 24 साल के अमर अग्रवाल का आर्टिफिशियल ज्वैलरी का काम है, वह दुकानदारों से कलेक्शन की कहकर घर से निकला था, 25 मई शनिवार को ग्वालियर पहुंचा। यहां उसने रात आठ बजे होटल मस्कट मानिक कॉलोनी में कमरा लिया। वह कमरा नंबर 104 में ठहरा था। सोमवार सुबह काफी देर तक कमरे का गेट न खुलने पर होटल के कर्मचारियों को शक हुआ।
कमरे में लटका मिला शव, सुसाइड नोट पर लिखा नाम
होटल के कर्मचारियों ने खिड़की से देखा तो अमर अग्रवाल का शव पंखे से फांसी के फंदे से लटका हुआ था, पुलिस के पहुंचने के बाद दरवाजा खोला गया। कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में मौत के जिम्मेदार
नमक की मंडी लिखने के बाद सोनो और दीपो भाई के साथ एसजी ट्रेडर्स लिखा है, सुसाइड नोट में लिखा कि पैमेंट समय से नहीं दिया इसलिए परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं, सुसाइड नोट में माता पिता से माफी मांगते हुए लिखा जीवन में कुछ नहीं कर सका, यह भी लिखा है कि झगड़ा नहीं करना, भतीजे को स्वीमिंग पूल भेजने डांट ना लगाने, बहन और भाई के बारे में भी लिखा है।