आगरालीक्स…आगरा की फतेहपुर सीकरी और मथुरा से बसपा के ब्राहृमण प्रत्याशी. वीडियो के लिए क्लिक करें
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आगरा की फतेहपुर सीकरी सीट और मथुरा से बसपा ने ब्राहृमण प्रत्याशियों पर दांव खेला है. फतेहपुर सीकरी सीट से जहां पं. रामनिवास शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं मथुरा से पंडित कमलकांत उपमन्यु बसपा के प्रत्याशी होंगे.
चौथी बार बसपा ने ब्राहृमण प्रत्याशी पर लगाया दांव
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी, पहले ही चुनाव में बसपा से ब्राहृमण प्रत्याशी सीमा उपाध्याय ने कांग्रेस प्रत्याशी राजबब्बर को हराकर जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2014 में बसपा से दोबारा सीमा उपाध्याय ने चुनाव लड़ा लेकिन भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल ने उन्हें हरा दिया। 2019 के चुनाव में बसपा ने फिर ब्राहृमण प्रत्याशी का उतारा, गुडडू पंडित को प्रत्याशी बनाया लेकिन इस बार बसपा चौथे नंबर पर रही। एक बार फिर अब 2024 में बसपा ने ब्राहृमण प्रत्याशी उतारा है, पंडित रामनिवास शर्मा को बसपा ने प्रत्याशी बनाया है। फतेहपुर सीकरी सीट से भाजपा ने राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाया है, इस सीट पर अब बसपा से पंडित रामनिवास शर्मा हैं। पंडित राम निवास शर्मा फतेहपुर सीकरी से ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं, ब्राहृमण समाज में उनकी अच्छी मौजूदगी बताई जा रही है। रामनिवास शर्मा फतेहपुर सीकरी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख हैं. 1993 में समाजवादी पार्टी से फतेहपुर सीकरी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और 2002 में इसी सीट से विधानसभा का चुनाव निर्दलीय लड़ा था.
मथुरा से कमलकांत उपमन्यु पर दांव
मथुरा सीट से भी बसपा ने ब्राहृमण प्रत्याशी घोषित किया है. पंडित कमलकांत उपमन्यु को बसपा ने इस सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. कमलकांत उपमन्यु 1999 में भी बसपा से लोकसभा का चुनव लड़ चुके हैं. कमलकांत उपमन्यु पूर्व पार्षद, पूर्व वाइस चेयरमैन भी रह चुके हैं.