Video News: Bulldozer attacked those building shops illegally on the road near RTO and Int ki Mandi in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आरटीओ के पास सड़क पर अवैध रूप से दुकान बनाने वालों पर चला बुलडोजर. ईंट मंडी सहित कई जगह नगर निगम ने ध्वस्त किए अतिक्रमण. देखें वीडियो
नगर निगम द्वारा आरटीओ ऑफिस समेत नगर के कई अन्य इलाकों अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर दर्जनों की संख्या में दुकानों के आगे लगाई गयीं टिनशेड, खोखों, पक्के रैंप और झुग्गी झोंपड़ियों को ध्वस्त करा दिया। नगर निगम की कार्रवाई से दुकनदारों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान प्रवर्तन दल कर्मियांे के साथ कुछ स्थानों परअतिक्रमणकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई।
संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन की ओर से नगर निगम प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि कार्यालय के बाहर अनधिकृत रुप से दुकानदारों ने खोखे आदि रखकर सार्वजनिक स्थान को घेर लिया है जिससे कार्यालय के बाहर जाम की स्थिति बनी रहती है। इनके खिलाफ कार्रवाई कर अतिक्रमण हटवाया जाए। इस पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के आदेश पर पशुकल्याण अधिकारी डा0 अजय सिंह और प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने बुधवार को कार्रवाई की।
इस दौरान पच्चीस दुकानों के टिनशेड, सात पक्के रैंप, चार झोंपड़ी और दस ठेल धकेलों को तोड़ा गया। इस दौरान एक खोखा और ठेल को प्रवर्तन दल ने जब्त कर लिया। इसके अलावा आईएसबीटी पर अभियान चला कर 34 ठेल धकेल हटवायी गईं। ईंट मंडी बोदला रोड से आधा दर्जन खोखे, सात झोंपड़ी और आठ तखत हटाये गये।
बिल्डिंग मैेटेरियल विक्रेता को चेतावनी
सिकंदरा पुल के नीचे बिल्डिंग मेटैरियल विक्रेता लखपत सिंह ने बालू बजरी और ईंटें रोड पर रखी हुई थीं। प्रवर्तन दल ने उसे 24 घंटे के अंदर सारा सामान मार्ग से हटा कर दुकान के अंदर ले जाने की चेतावनी दी है। कहा गया है कि यरि उसने सामान नहीं हटाया तो नगर निगम उसे जब्त कर लेगा। इस व्यक्ति पर नगर निगम पूर्व 25 हजार रुपये का जुर्माना लगा चुका है।