Saturday , 19 April 2025
Home स्पोर्ट्स Video News: Cricket craze among the youth of Agra. Hundreds of youth are practicing every day…#agranews
स्पोर्ट्स

Video News: Cricket craze among the youth of Agra. Hundreds of youth are practicing every day…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के युवाओं में प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने का क्रेज. सैकड़ों युवा हर रोज कर रहे प्रैक्टिस. एकेडमी भी ज्वाइन कर रहे और कोचेस से भी ले रहे टिप्स…देखें वीडियो

आगरा के युवाओं में पिछले कुछ सालों से क्रिकेट के प्रति काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. हर रोज युवा खेल मैदानों में जाकर क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहे हैं और पसीना बहा रहे हैं. इसके लिए वो एकेडमी भी ज्वाइन कर रहे हैं और कोचेस से क्रिकेट के जरूरी टिप्स भी ले रहे हैं. इनमें युवक ही नहीं है बल्कि युवतियां भी शामिल हें.

आगरा स्पोटर्स विजार्ड क्लब के कोच तरुण सिंह का कहना है कि आगरा में पहले बच्चे क्रिकेट तो खेलते थे लेकिन प्रोफेशनल तरीके से क्रिकेट खेलने और रोजाना प्रैक्टिस करने का क्रेज बीते कुछ सालों से बढ़ा है और इसका श्रेय आगरा के उन क्रिकेटरों को जाता है जिन्होंने नेशनल टीम में स्थान बनाया है. दीपक चाहर हों या फिर राहुल चाहर या ध्रुव जुरैल, हेमलता काला हों या फिर पूनम यादव या दीप्ति शर्मा…इन सभी क्रिकेटरों ने आगरा का मान बढ़ाया है.

आईपीएल लाया बूम
कोच तरुण सिंह का कहना है कि क्रिकेट में जुनून लाने का काम आईपीएल के कारण भी हुआ है. आईपीएल एक ऐसा मंच बना है जिसके जरिए युवा अपनी प्रतिभा को सभी के सामने प्रदर्शित करता है और उसके जरिए नेशनल टीम में भी चयन होता है. इसके अलावा रणजी ट्राफी जैसी कई सारी देश की क्रिकेट टूर्नामेंट ने भी अहम रोल अदा किया है. उन्होंने बताया कि हमारे यहां रोजाना बच्चे प्रैक्टिस के लिए पहुंच रहे हैं. अच्छी बात ये है कि अब बच्चे ​केवल बैटिंग पर ही नहीं बल्कि तेज गेंदबाजी पर भी जबरदस्त तरीके से ध्यान दे रहे हैं.

बार्डर गावस्कर ट्राफी का छाया खुमार
आगरा के क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट प्रशंसकों में इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्राफी का खुमार छाया हुआ है. आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे इस सीरीज में आगरा के ध्रुव जुरैल भी शामिल हैं.

Related Articles

स्पोर्ट्स

Agra News: Cricket tournament will be held between 5 star hotels of Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के 5 स्टार होटलों के बीच होगा क्रिकेट टूर्नामेंट.12 टीमें लेंगी...

स्पोर्ट्स

Photo News: Intercity Badminton Championship held in Khelgaon, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के खेलगांव में हुई इंटरसिटी बैडमिंटन चैम्पियनशिप. 30 खिलाड़ियों ने लिया...

स्पोर्ट्स

IPL 2025: The first match between KKR and RCB tomorrow. Cricketers from Agra are also excited. They said- We will also play in IPL someday…#agranews

आगरालीक्स…(Video News) आईपीएल का पहला मैच कल केकेआर और आरसीबी के बीच....

स्पोर्ट्स

Agra News: Special sports competition “Brave Hearts Inter-School Sports Meet” held in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में हुआ स्पेशल स्पोर्ट कॉम्पटीशन “ब्रेव हार्ट्स इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स मीट”. 130...

error: Content is protected !!